Yeshu Janma Hai Lyrics (यीशु जन्मा है)
Yeshu Janma Hai Lyrics In Hindi
वो बादशाह है – 2
जो ज़मीन पर रहा आदमी के साथ
वो खुदा है
जो ज़मीन पे चला आदमी के साथ
जन्मा है, जन्मा है
आज यीशु जन्मा है – 2
आओ हम मिलकर चलें
दाऊद की नगरी
बैतलहम की धरती पर
जन्मा है मुंजी – 2
देवदूतों ने आज हमें
संदेश सुनाया है
आज हमारा मुक्तिदाता
इस धरती पर आया है – 2
जन्मा है, जन्मा है
आज यीशु जन्मा है – 3
आ गया, आ गया
यीशु मसीह आ गया
रूह-ए-खुदा का इकलौता
यीशु मसीह आ गया
जन्मा है, जन्मा है
आज यीशु जन्मा है – 3