Khushi Manao Gao Re Lyrics (खुशी मनाओ गाओ रे)
Khushi Manao Gao Re Lyrics In Hindi
खुशी मनाओ गाओ रे
जन्मा है यीशु राजा राजा
जन्मा है यीशु राजा – 2
फ़रिश्ते आकर चरवाहों को
ये पैगाम सुनाया सुनाया
ये पैगाम सुनाया
जाओ देखो बेतलहम में
मुक्तिदाता आया आया
मुक्तिदाता आया
ताली बजाओ गाओ रे
जन्मा है यीशु राजा राजा…..
बेतलहम के गोशाले में
चरनी में है लेटा लेटा
चरनी में है लेटा
यीशु नासरी नाम है जिसका
वो है खुदा का बेटा बेटा
वो है खुदा का बेटा
ढोल बजाओ गाओ रे
जन्मा है यीशु राजा राजा…..
इस धरती का पाप उठाने
आया तारणहारा हारा, आया तारणहारा
भटके हुओं को आज बचाने
आया पालनहारा हारा
आया पालनहारा
मेरे संग-संग गाओ रे
जन्मा है यीशु राजा राजा…..