Ye Duniya Hai Ek Sapna Lyrics (ये दुनिया है एक सपना)
Ye Duniya Hai Ek Sapna Lyrics In Hindi
ये दुनिया है एक सपना,
जिसे समझ रहा तू अपना
कोई साथ नहीं जायेगा – 2
जिसे कहता है तू अपना
ये दुनिया है एक सपना,
जिसे समझ रहा तू अपना
- तिनका तिनका जोड़ के तूने,
घर ये अपना बनाया – 2
मोह माया के जाल में बंधे,
खुद को तूने फँसाया
एक दिन छोड़ के जब जायेगा – 2
संग तेरे क्या जायेगा ये - आज जो कहते तुम प्रीतम हो,
तुम हो मेरे प्यारे – 2
प्राण निकल जब तन से जाये,
छोड़ जायेंगे सारे
आँसु की दो बूंद बहाकर – 2
भूल जायेंगे सारे ये - येसु से तू प्रीत लगाले,
जीवन कर दे उसके हवाले – 2
वो ही तेरा सच्चा साथी,
संग में तेरे रहेगा
तेरी भलाई तेरी सेवा – 2
संग तेरे जायेगी रे ये